जोरहाट (असम), 08 जनवरी (हि.स.)। जोरहाट जिलांतर्गत टियक इलाके में हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं बिहपुरिया इलाके में हुई एक अन्य सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि टियक के मेलेड इलाके स्थित टोल गेट के समीप अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसकी वजह से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक की पहचान साउडां गांव निवासी अरुनाभ गोगोई के रूप में की गई है।
वहीं जिले के बिहपुरिया पांचाली इलाके में बोलोरो पिकअप द्वारा ठोकर मारे जाने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृत महिला की पहचान भोगदा लाहन के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों स्थानों पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस दोनों ही मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



