दो लाट मंडल निलंबित

जोरहाट (असम), 02 जनवरी (हि.स.)। जोरहाट जिले के पश्चिम राजस्व चक्र कार्यालय के दो लाट मंडल (लेखपाल) को कागज का फर्जीवाड़ा करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जोरहाट पश्चिम राजस्व चक्र कार्यालय के दो लाट मंडलों को बाईपास के समीप की एक बीघा सरकारी जमीन को जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार कर निलंबित किया गया है। निलंबित किए गए लाट मंडलों की पहचान अनिमेष सैकिया और मुनीन्द्र बोरा के रूप में की गई है।

सरकारी जमीन का फर्जीवाड़ा करने की जानकारी मिलने के बाद जोरहाट जिला आयुक्त द्वारा जांच करने के बाद दोनों को निलंबित किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी