चोरी के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

गुवाहाटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी महानगर की दिसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि दिसपुर पीएस की एक ईजीपीडी टीम ने चोरी के सामान को बरामद करने के बाद चोरी के एक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अख्तर अली (26, धुबड़ी ) और राहुल दास (35, रंगिया) के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज विभिन्न प्राथमिकी के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी