तालडांगरा में एसआईआर फॉर्म से भरी गाड़ी बरामद, ममता बोलीं - मतदाताओं के नाम काटने की साजिश
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
कोलकाता, 13 जनवरी (हि.स.)। बांकुड़ा जिले के तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को फॉर्म-7 से भरी एक गाड़ी को रोककर पुलिस के हवाले किया गया। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि इन फॉर्मों का इस्तेमाल कर वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश रची जा रही थी।
तालडांगरा से मंगलवार दोपहर करीब एक बजे एक गाड़ी काे निकलती देख तृणमूल कार्यकर्ताओं ने खात्रा सिनेमा रोड इलाके में उसका पीछा कर उसे रोक लिया और खात्रा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया। घटना के बाद राज्य की स्वतंत्र प्रभार मंत्री ज्योत्सना मांडी समेत तृणमूल का जिला नेतृत्व खात्रा थाने पहुंचा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नबान्न से एक फॉर्म की तस्वीर दिखाते हुए आरोप लगाया कि गाड़ी में करीब 10 हजार फॉर्म-7 ले जाए जा रहे थे। उन्होंने कहा, “फाइल के बाद फाइल, बोरों में भरे कागज। क्या यह लोगों के अधिकारों की चोरी नहीं है? यह सूचना की चोरी है, लोकतंत्र की चोरी है। जीवित लोगों को मृत दिखाया जा रहा है।”
तृणमूल का दावा है कि फॉर्म-7 का इस्तेमाल मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए किया जाता है और इतनी बड़ी संख्या में फॉर्म ले जाना नियमों के खिलाफ है। पार्टी के अनुसार, नियम के तहत संबंधित बूथ के बीएलए–2 अधिकतम 10 आपत्ति फॉर्म ही जमा कर सकते हैं।
वहीं भाजपा के पूर्व सांसद सुभाष सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि खात्रा क्षेत्र के वे मतदाता, जो बीएलओ के माध्यम से फॉर्म सात जमा नहीं कर पाए थे, उनके फॉर्म बीएलए–2 के जरिए एईआरओ कार्यालय में जमा किए जा रहे थे। उनका आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोककर मारपीट की, जो लोकतंत्र की हत्या है।
फिलहाल, पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



