मंडी में तंबाकू मुक्त युवा अभियान: छह दुकानदारों के हुए चालान

मंडी, 30 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला की लडभड़ोल तहसील के मुख्य बाजार में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नियमों की अवहेलना करने पर छह दुकानदारों के चालान काटे। यह कार्रवाई एक राष्ट्रीय जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत की गई है। इस दौरान लडभड़ोल के मुख्य बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों को इकट्ठा कर तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। सिविल अस्पताल लडभड़ोल के एमओ डॉ.निखिल शर्मा ने बताया कि यह 60 दिवसीय अभियान 9 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 8 दिसंबर तक चलेगा। इस अभियान को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से शुरू किया है। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के नुक्सान के प्रति शिक्षित व सशक्त बनाना है, ताकि वे इसकी शुरुआत ही न करें। साथ ही, जो लोग इसे छोड़ना चाहते हैं, उनका समर्थन करना और शिक्षण संस्थानों व पंचायतों में तंबाकू मुक्त वातावरण को बढ़ावा देना भी इसका लक्ष्य है। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जिला तंबाकू नियंत्रण सेल और पंचायतें जागरूकता अभियान चलाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। तंबाकू के सेवन को रोकने के लिए प्रोत्साहन योजनाएं भी विकसित की जा रही हैं, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा