तमिलनाडु से चलकर वाराणसी पहुंची महर्षि अगस्त्य कार रैली का हुआ भव्य स्वागत
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
वाराणसी, 10 दिसम्बर (हि. स.)। काशी तमिल संगमम 4 के अंतर्गत तमिलनाडु के तेनकाशी से चलकर वाराणसी के मोहनसराय पहुंची महर्षि अगस्त्य कार रैली का महापौर अशोक तिवारी, भाजपा के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला से भव्य स्वागत किया।
वाराणसी के मोहनसराय पर महर्षि अगस्त्य कार रैली का अगवानी एवं स्वागत कर महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु से आई रैली का स्वागत किया है। रैली में आए हुए सभी लोगों को दिल से बधाई दे रहे हैं। आपका वाराणसी में वड़क्कम है। तमिलनाडु से काशी का गहरा रिश्ता हो चुका है। यह रिश्ता सदैव बना रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



