मुंबई ,20 जनवरी (हि. स.) । ठाणे महानगर पालिका ने पानी के बिल वसूलने के लिए एक अभियान शुरू किया है और पानी का बिल न भरने वाले लोगों के पानी के कनेक्शन काटने और मीटर रूम सील करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है।
अगर ठाणे महानगर पालिका एरिया में डोमेस्टिक वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट का बकाया पानी का बिल चालू साल की डिमांड के साथ एकमुश्त दिया जाता है, तो एडमिनिस्ट्रेटिव फीस (पेनल्टी/इंटरेस्ट) में 100 परसेंट की छूट दी गई है। बकाया पानी के बिल पर 100 परसेंट की अच्छी-खासी छूट है और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट ने लोगों से अपील की है कि वे इस स्कीम का फ़ायदा उठाएं और बकाया पानी के बिल भरें।
जो नागरिक अपना बकाया पैसा पेंडिंग रखते हैं, ऐसे अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ तुरंत सीज़ करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है, जिसमें नल कनेक्शन काटना, मीटर रूम सील करना और पंप ज़ब्त करना शामिल है। हालांकि, नगर निगम ने नागरिकों से पानी का बिल भरने और कार्रवाई से बचने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



