टाटा स्टील करेगा 14वीं वार्षिक पुष्प एवं सब्ज़ी प्रदर्शनी की मेज़बानी
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
रामगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। टाटा स्टील का वेस्ट बोकारो डिवीजन ने वार्षिक पुष्प और सब्ज़ी प्रदर्शनी के 14वें संस्करण की घोषणा की है। यह तीन दिवसीय आयोजन 17 से 19 जनवरी तक वेस्ट बोकारो के जेआरडी टाटा पार्क में आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन प्रकृति की सुंदरता, स्थानीय रचनात्मकता और सतत् सामुदायिक विकास का जश्न होगा।पिछले 14 वर्षों की सफल विरासत के साथ, यह प्रदर्शनी प्रतिदिन 10,000 से अधिक दर्शकों को आकर्षित करती रही है।
इस प्रदर्शनी में कुल 50 विविध स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां उत्पादों और अनुभवों की एक समृद्ध श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। मनमोहक फूलों की साज सज्जा, आकर्षक एवं बारीक कला एवं शिल्प प्रदर्शनी, पारंपरिक हस्तशिल्प, प्रामाणिक खादी वस्त्र, टेराकोटा के सुंदर उत्पाद, टाटा स्टील फाउंडेशन से जुड़े किसानों द्वारा प्रस्तुत ताज़ी सब्ज़ियां, टाटा एग्रीको के नवीन एवं आधुनिक कृषि उपकरण शामिल है।
इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण 10,000 से अधिक फूलों और सब्जियों के पौधों से बेहद बारीकी से तैयार की गई मनमोहक पुष्प सज्जाएं होंगी। इन भव्य प्रस्तुतियों में प्रतिष्ठित टाटा स्टील का लोगो, सैंड आर्ट, तितलियां, मोर, झरने, धरती मां को समर्पित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि, साथ ही रंग बिरंगी रंगोली और पेंटिंग आर्ट शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



