एडीपीसी आईबी टीम ने नियामतपुर में टाटा कंपनी के नकली चायपत्ती बरामद किया
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
आसनसोल, 16 दिसंबर (हि. स.)। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की एनफोर्समेंट ब्रांच (आईबी) टीम ने आसनसोल के कुल्टी थाने के नियामतपुर तोहराम नंबर-4 इलाके में एक किराये के मकान पर छापा मारा। वहां से बड़ी संख्या में चायपत्ती के पैकेट, नकली लेबल और एक नामी कंपनी के नकली लेबल वाली चायपत्ती बरामद किया।
सूत्रों के मुताबिक, दूसरे राज्यों से आये दो लोगों ने मंगलवार को एक मकान किराए पर लेकर यह नकली धंधा शुरू किया था। जिसे पुलिस की छापेमारी में नाकाम कर दिया गया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, वे मंगलवार दोपहर को आए और यह किराए का मकान ले लिया। उन्होंने मकान मालिक को एक पहचान पत्र दिया था। दोनों ने अपना पहचान पत्र आधार कार्ड दिया था। आधार कार्ड के मुताबिक रोहित महतो, रायपुर, छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। किसी की गिरफ्तार नहीं हो पायी, क्योंकि उस वक्त मकान में कोई शख्स मौजूद नहीं था। पुलिस ने मकान मालिक से किरायदार के बारे में जानकारी संग्रह किया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एक शिकायत के आधार पर छापा मारा गया और टाटा कंपनी के लेबल वाली नकली चायपत्ती बरामद की गई। फिलहाल इनफोर्समेंट ब्रांच की टीम की जांच चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



