शिक्षक के तबादले के विरोध में तीसरे दिन भी आंदोलन जारी

तीसरे दिन भी नहीं टूटा सब्र, प्रिय शिक्षक के लिए डटे छात्र “विनय न मानत जलधि जड़ गए” धरने ने लिया अब उग्र रूप

भीलवाड़ा, 14 जनवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के नंदराय कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूगोल व्याख्याता शंकरलाल जाट के तबादले के विरोध में छात्र-छात्राओं का आंदोलन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। लगातार तीसरे दिन कोई समाधान या आश्वासन नहीं मिलने से छात्रों में नाराजगी बढ़ती नजर आई और आंदोलन ने और कड़ा रुख अपना लिया।

छात्र-छात्राओं का कहना है कि शंकरलाल जाट का तबादला उनके शैक्षणिक भविष्य को प्रभावित करेगा। इसी कारण वे तबादला निरस्त कर पुनः विद्यालय में पदस्थापन की मांग कर रहे हैं। तीन दिन बीतने के बावजूद शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे छात्रों का आक्रोश और गहरा गया।

तीसरे दिन छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि उनके शिक्षक का तबादला निरस्त नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) कटवाने के लिए आवेदन करेंगे। छात्रों का कहना है कि संबंधित शिक्षक ने न केवल पढ़ाई कराई, बल्कि उन्हें जीवन की दिशा भी दी है और उनके बिना वे इस विद्यालय में अध्ययन जारी नहीं रख पाएंगे। इस दौरान विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य पूजा वर्मा और व्याख्याता रामप्रकाश तेली ने प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने छात्रों से कहा कि यदि वे टीसी कटवाने का निर्णय लेते हैं तो अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय आएं, ताकि स्थिति पर आगे विचार किया जा सके और प्रक्रिया के संबंध में चर्चा हो सके।

छात्रा यामिनी कुमारी तेली ने कहा कि शंकरलाल जाट जैसे शिक्षक बहुत कम होते हैं, जो विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि तबादला निरस्त नहीं हुआ तो सभी छात्र सामूहिक रूप से टीसी कटवाएंगे। बुधवार को आंदोलनरत छात्र विद्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्र होकर टीसी के लिए प्रार्थना पत्र देने की तैयारी करते नजर आए। छात्रों का कहना है कि वे सोमवार से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वे आमरण अनशन जैसे कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद