शिक्षकों को ई-कंटेंट निर्माण में दक्ष होना अनिवार्य: शर्मा

जोधपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जोधपुर के शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण विषयक कार्यशाला का आज समापन हुआ।

इस अवसर पर ईटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम सुंदर सोलंकी ने बताया कि डाइट प्रधानाचार्य मंजू शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यशाला का समापन कार्यक्रम हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए डाइट प्रधानाचार्य मंजू शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का स्वरूप तेजी से डिजिटल हो रहा है। शिक्षकों को नवाचारों के साथ समन्वय के लिए ई-कंटेंट निर्माण में दक्ष होना अनिवार्य है।

विभागाध्यक्ष डॉ. सोलंकी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल शिक्षण सामग्री तैयार करने, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग और इंटरैक्टिव प्रेजेंटेशन बनाने के गुर सिखाना था। इन पांच दिनों में प्रतिभागियों को विभिन्न ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वीडियो बनाना सिखाया गया। प्रशिक्षण में एसआरपी शेखर पुरोहित ने कार्यशाला में उपस्थिति शिक्षकों को स्वयं के ई-लेसन तैयार करने, क्विज निर्माण और ऑनलाइन प्लेटफार्म के प्रभावी उपयोग का व्यावहारिक अभ्यास भी कराया। ईटी प्रभाग की आशा माथुर ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागियों ने अपने द्वारा तैयार किए गए ई-कंटेंट का प्रदर्शन भी किया। प्रशिक्षक रमेश सोलंकी ने तकनीकी बारीकियों पर चर्चा की और भविष्य में इन कौशलों को कक्षा-कक्ष तक पहुंचाने पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश