तामुलपुर में जंगली हाथी के हमले में किशोरी की मौत

तामुलपुर (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। असम के तामुलपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में एक किशोरी की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि बीती रात किशोरी जैसे ही घर के आंगन में बाहर निकली, उसी दौरान इलाके में घूम रहे एक जंगली हाथी ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका की पहचान बेलतर खैराणी गांव की निवासी सुलेखा बर्मन के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इस घटना ने एक बार फिर वन क्षेत्रों से सटे इलाकों में बढ़ते मानव–हाथी संघर्ष की गंभीरता को उजागर किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश