“ निकलवाए तो दृष्टि कम होगी सिर्फ भ्रांति है ” डॉ शुभांगी
- Admin Admin
- Dec 22, 2025
मुंबई,22 दिसंबर ( हि.स,.) । हालांकि यह अफ़वाह सालों से चली आ रही है कि दांत निकलवाने से नज़र कम होती है और धुंधला दिखाई देता है, लेकिन ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट के अनुसार, यह धारणा पूरी तरह से गलत और खतरनाक है। दांत निकलवाने और नज़र जाने के बीच कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। ठाणे सिविल हॉस्पिटल की ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट डॉ. शुभांगी अंबाडेकर ने बताया कि चूंकि आंखों तक जाने वाली नसें और दांतों और जबड़ों से जुड़ी नसें अलग-अलग होती हैं, इसलिए दांत निकलवाने से नज़र जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
उन्होंने इसे कुछ इस तरह से बताया कि दरअसल नज़र का बढ़ना या कम होना पूरी तरह से आंखों की सेहत और ऑप्टिक नर्व से जुड़ा है। दांत निकलवाने या डेंटल सर्जरी का नज़र जाने से कोई लेना-देना नहीं है। चूंकि आंखों तक जाने वाली नसें और दांतों और जबड़ों से जुड़ी नसें अलग-अलग होती हैं, इसलिए दांत निकलवाने से नज़र जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट बताते हैं कि जो ऑप्टिक नर्व दिमाग तक नज़र पहुंचाती है, वह पूरी तरह से एक अलग सिस्टम है। दूसरी ओर, हाथ, दांत, मसूड़े और जबड़े से जुड़ी संवेदनाएं ट्राइजेमिनल नर्व के ज़रिए दिमाग तक पहुंचती हैं। इसलिए, डेंटल ट्रीटमेंट का आंखों के काम करने के तरीके पर कोई परमानेंट असर नहीं पड़ता है।
कुछ मरीज़ों को दांत निकलवाने के बाद कुछ समय के लिए धुंधला दिखना, चक्कर आना या आंखों में खिंचाव महसूस हो सकता है। हालांकि, आंखों के डॉक्टरों के अनुसार, यह लक्षण आंखों की किसी बीमारी की वजह से नहीं बल्कि एनेस्थीसिया, मानसिक तनाव, दर्द, ब्लड प्रेशर में बदलाव या थकान की वजह से होता है। यह कुछ समय के लिए होता है और आराम करने के बाद अपने आप कम हो जाता है।
आंखों के डॉक्टरों का यह भी कहना है कि उम्र बढ़ने, मोबाइल स्क्रीन का ज़्यादा इस्तेमाल, डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर या मोतियाबिंद जैसी बीमारियों की वजह से अक्सर आंखों की रोशनी कम हो जाती है। हालांकि, चूंकि यह बदलाव दांत निकलवाने के बाद इत्तेफाक से देखा जाता है, इसलिए यह गलत नतीजा निकाला जाता है कि “दांत निकलवाने की वजह से आंखों की रोशनी चली गई थी ” ।
अगर आपको अपनी नज़र में बदलाव महसूस होता है, तो आपको इसके पीछे का असली कारण जानने के लिए आंखों की जांच करवानी चाहिए। दांत निकलवाने के बाद आंखों में तेज़ दर्द, लगातार धुंधला दिखना, डबल दिखना या अचानक दिखना बंद हो जाना। अगर आपको ऐसे लक्षण महसूस होते हैं, तो आपको तुरंत किसी ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट डाक्टर से परामर्श करना चाहिए।
ठाणे सिविल अस्पताल में ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट डॉ शुभांगी अंबाडेकर ने आज बताया कि ऑप्थैल्मोलॉजी साइंस से यह बात साफ तौर पर साबित हो चुकी है कि नॉर्मल अथवा साधारणतः दांत निकलवाने से आंखों की रोशनी कम नहीं होती, और अफवाहों और अज्ञानता पर आधारित डर को दूर करने की ज़रूरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



