हिमाचल में पारा लुढ़का, सूखी ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, लाहौल स्पीति में जमे जलस्त्रोत
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
शिमला, 11 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से बादलों के न बरसने से सूखी ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है और कई जगह सामान्य से नीचे पहुंच गया है। जनजातीय जिलों लाहौल–स्पीति और किन्नौर में हालात और भी सख्त हैं, जहां तापमान शून्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है और प्राकृतिक जल स्रोत जम गए हैं।
ठंड से सिर्फ पहाड़ी इलाके ही नहीं बल्कि निचले जिले भी बुरी तरह प्रभावित हैं। बिलासपुर और मंडी जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। इसकी वजह से ठंड और अधिक महसूस हो रही है और सुबह-शाम दृश्यता भी प्रभावित हो रही है। निचले इलाकों में रातें हिल स्टेशन शिमला से भी ज्यादा ठंडी हो चुकी हैं।
शिमला में बीती रात न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हमीरपुर में 3.9, मंडी में 3.7, कांगड़ा में 5.4, पालमपुर में 5, सोलन में 3, ऊना में 5.6 और धर्मशाला व देहरा गोपीपुर में 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पहाड़ी पर्यटन स्थलों की बात करें तो मनाली का न्यूनतम तापमान 2.3, नारकंडा 3.4, कुफ़री 6.2 और भरमौर 6.4 डिग्री रहा।
जनजातीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का असर ज्यादा है। लाहौल–स्पीति के कुकुमसेरी में -6.3 डिग्री सेल्सियस, ताबो में -4.6 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में 1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की कमी आई है, जबकि यह सामान्य से 0.3 डिग्री नीचे बना हुआ है।
फिलहाल गुरूवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ है और धूप खिली है, लेकिन बिलासपुर और मंडी में घने कोहरे से लोगों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने 12 और 13 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। हालांकि निचले इलाकों विशेष रूप से बिलासपुर और मंडी में सुबह और शाम घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके बाद 14 दिसंबर को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। 15, 16 और 17 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों को सुबह-शाम सतर्क रहने और सफर के दौरान कोहरे से सावधान रहने की सलाह दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



