लखीमपुर (असम), 29 दिसंबर (हि.स.) । लखीमपुर जिले के बंगालमारा इलाके में पुलिस पर हुए हमले के मामले में आज पुलिस ने दस उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना शनिवार देर रात उस समय हुई, जब पुलिस की एक टीम नकली सोने के एक व्यापारी को हिरासत में लेने पहुंची थी।
पुलिस के अनुसार, रमजान तीनिआली क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और नकली सोने के व्यापारी बहारुल उर्फ अंबानी को जबरन छुड़ा लिया। हमलावरों ने पुलिस दल को घेरकर मारपीट की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
इस हमले में बंगालमारा पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी गोकुल जयश्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा पुलिस के साथ गए असैन्य वाहन का चालक भी हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है तथा फरार नकली सोने के व्यापारी और अन्य आरोपितों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



