जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) राजस्थान ने भर्ती परीक्षा में नकल कराने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दस हजार मतलब का इनामी आरोपी गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के दौरान नकल कराने की शिकायत मिली थी। तकनीकी जांच में सामने आया कि तुलछाराम कलेर और पावर कलेर गैंग द्वारा परीक्षा केंद्र के आसपास रहकर अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराई जा रही थी। इस संबंध में एसओजी थाने में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि फेरिश कुमार स्वयं अभ्यर्थी था और गैंग से मिलीभगत कर ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कर रहा था। मामला दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था। जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। एसओजी ने आरोपी फेरिश कुमार (26) निवासी कालू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक कुल 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



