सेवक में वैकल्पिक ब्रिज निर्माण का टेंडर प्रोसेस दिसंबर तक पूरा हो जाएगा : राजू बिष्ट

सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (हि. स.)। उत्तर बंगाल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सेवक के पास तीस्ता नदी पर कोरोनेशन ब्रिज के विकल्प के रूप में दूसरे ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिसका टेंडर प्रोसेस दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। यह दावा दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ कोरोनेशन ब्रिज का दौरा करने के बाद किया।

दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि ब्रिज और कनेक्टिंग अप्रोच रोड पहले ही राज्य के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को सौंप दिया गया है। टेंडर प्रोसेस दिसंबर तक पूरा हो जाएगा और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। यह ब्रिज बन जाने के बाद न सिर्फ़ दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और तराई-डुआर्स, बल्कि उत्तर-पूर्व भारत की रोड कनेक्टिविटी भी आसान हो जाएगी।

नया ब्रिज सेवक से शुरू होकर एलेनबाड़ी पर खत्म होगा। यह ब्रिज और कनेक्टिंग रोड भविष्य में सिलीगुड़ी रिंग रोड और सिलीगुड़ी-गोरखपुर कनेक्टिंग एक्सप्रेसवे के कंस्ट्रक्शन में मददगार होंगे। दूसरा ब्रिज बनने के बाद कोरोनेशन ब्रिज पर दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।

डुआर्स फोरम के सदस्य खुश है कि लंबे समय से चल रहा आंदोलन सफल रहा है। फोरम के सदस्यों में से एक चंदन रॉय ने कहा, लंबे समय से चल रहे आंदोलन का नतीजा है कि एक दूसरा ब्रिज बनने जा रहा है। यह बहुत अच्छी खबर है।

वहीं, पद्मश्री करीमुल हक ने कहा कि मैंने खुद प्रधानमंत्री को एक दूसरे पुल की अपनी मांग बताई थी। हालांकि, जब तक निर्माण शुरू नहीं हो जाता, मैं उत्साहित नहीं होना चाहता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार