तीस्ता नदी पर नए पुल का टेंडर जारी, उत्तर बंगाल को मिला नए साल का बड़ा तोहफा

सिलीगुड़ी, 02 जनवरी (हि. स)। तीस्ता नदी पर सेवक (दार्जिलिंग) से एलेनबाड़ी को जोड़ने वाले नए पुल के निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया है। इसे उत्तर बंगाल के लिए नए साल का एक ऐतिहासिक और विकासकारी उपहार माना जा रहा है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।

लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग रही है कि ऐतिहासिक कोरोनेशन ब्रिज के विकल्प के रूप में एक आधुनिक पुल का निर्माण हो। करीब छह वर्षों के सतत प्रयास के बाद अब यह सपना साकार होने की दिशा में बढ़ चुका है।

कोरोनेशन ब्रिज जहां एक ऐतिहासिक धरोहर और स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण है, वहीं आधुनिक भारत को आधुनिक बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है। प्रस्तावित नया पुल न केवल यात्रा समय को कम करेगा, बल्कि कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के साथ-साथ ईंधन की भी बचत करेगा।

इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुल 1172.77 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें निर्माण कार्य, भूमि अधिग्रहण और पर्यावरण संबंधी खर्च शामिल है।

वर्तमान में कोरोनेशन ब्रिज दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, सिक्किम, सिलीगुड़ी, डुआर्स और पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाला एकमात्र प्रमुख मार्ग है। नया पुल बनने के बाद इस पर निर्भरता कम होगी और ऐतिहासिक पुल पर यातायात का दबाव भी घटेगा।

इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र के सामाजिक संगठनों और गैर-सरकारी संस्थाओं की भूमिका की भी सराहना की गई है, जिन्होंने इस मांग को लेकर लगातार संघर्ष किया। दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डुआर्स क्षेत्र के लोगों की ओर से केंद्र सरकार, सड़क परिवहन मंत्रालय और एनएचएआई की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। साथ ही यह भरोसा भी दिलाया गया है कि क्षेत्र के विकास को लेकर किए गए सभी वादों को पूरा करने तक प्रयास जारी रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार