मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। मुंबई मनपा चुनाव में ठाकरे बंधुओं ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए फर्जी वोटिंग, डुप्लीकेट वोटरों को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। वोट चोरी को रोकने के लिए 'भगवा ब्रिगेड' को मैदान में उतारा गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि फर्जी वोटर मिले तो उनकी खौर नहीं होगी।
मनपा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) व मनसे गठबंधन और भाजपा व शिवसेना (शिंदे गुट) महायुति के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। ठाकरे बंधुओं को संदेह है कि 15 जनवरी को वोटिंग के दिन गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए दोनों दलों ने भगवा ब्रिगेड को मैदान में उतारा है। ये भगवा गार्ड पोलिंग स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे। वे संदिग्ध डबल और फर्जी वोटरों पर पैनी नजर ऱखेंगे। वे फर्जी वोटरों को वोट देने से रोकेंगे। इसके लिए 2,000 कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेनिंग दी गई है।
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राऊत ने कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर फ्लाइंग स्क्वॉड बनाया है. अगर कोई डबल वोटर दिखे, तो लोगों को इस टीम को बताना चाहिए। इसके बाद वे आकर उसे ठीक करेंगे। मनसे नेता अमित ठाकरे ने कहा कि फर्जी वोटरों को रोकने की जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयोग की है। यदि मतदान के दिन फर्जी या डबल वोटर दिखे तो उनकी खैर नहीं होगी। उन्हें दौड़ा-दोड़ा कर पीटा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



