पुलिस स्टेशन जानीपुर में थाना दिवस किया आयोजित
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
जम्मू, 27 नवंबर (हि.स.)। शिकायतकर्ताओं का मौके पर ही समाधान करने की एक सफल पहल में जानीपुर पुलिस स्टेशन ने आज थाना दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया जिससे शिकायतकर्ताओं को अपनी शिकायतें पेश करने और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया। एसपी सिटी जम्मू विवेक शेखर ने व्यक्तिगत रूप से उठाए गए मुद्दों को सुना और त्वरित समाधान के लिए निर्देश जारी किए।
एस.डी.पी.ओ पश्चिम सतीश भारद्वाज भी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने शिकायत निपटान प्रक्रिया की निगरानी की और वाहन पार्किंग तथा किरायेदार सत्यापन पर जागरूकता बढ़ाई। इस कार्यक्रम में सक्रिय जनभागीदारी देखी गई और यह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
शिकायतकर्ताओं ने अधिकारियों के संवेदनशील दृष्टिकोण के लिए आभार व्यक्त किया और सार्वजनिक मुद्दों की सीधी पहुंच और समय पर समाधान के लिए नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का अनुरोध किया। जानीपुर पुलिस की पहल सामुदायिक भागीदारी और सार्वजनिक चिंताओं को संबोधित करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



