अत्यधिक ठंड के कारण बक्सर में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 8 जनवरी तक बंद

बक्सर, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले में मौसम में अचानक आए बदलाव और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाया है। जिलाधिकारी साहिला के आदेशानुसार जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियां पांच से आठ जनवरी तक स्थगित रहेंगी।

कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक संचालित होंगी। विद्यालय प्रबंधन को समय-सारिणी में आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं। प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को आदेश के सख्त अनुपालन का निर्देश दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा