-एनकाउंटर में घायल चोर निकला मोतिहारी का-सीसीटीवी में दिखा था दीपक के साथ इंजमामुल
पूर्वी चंपारण, 27 दिसंबर (हि.स.)।
चकिया पुलिस ने हाल ही में बिजली तार चोरी के एक गैंग का खुलासा किया था , जिसमें मुख्य आरोपी गोपालगंज जिले का था। उससे पूछताछ के आधार पर थावे देवी मंदिर में हुए चोरी का इनपुट मिला , जिसको लेकर पूरी जानकारी मोतिहारी पुलिस ने गोपालगंज पुलिस को उपलब्ध कराई थी।
माना जा रहा है कि उक्त इनपुट के आधार पर यह बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है , जिसमें गोविंदगंज का इंजमामुल गिरफ्तार किया गया। इन दिनों इंजमामुल भोजपुर जिले में रह रहा था जहां उसका ननिहाल बताया जा रहा है। कांड का मास्टर माइंड इंजमामुल आलम पुलिस की गोली से घायल हुआ है । जिसका गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
थावे मंदिर मामले में जिस इनमामुल का पुलिस ने एनकाउंटर किया है, उससे चकिया विद्युत तार चोरी गैंग का सीधा कनेक्शन है । थावे मंदिर में चोरी करने वाले अपराधी इंजमामुल को पुलिस ने थावे थाने के रिखई टोला में एनकाउंटर किया । सूचना पर रेड करने गई पुलिस टीम पर वह सहयोगियों के साथ फायरिंग कर दिया जिसको लेकर पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी। उसके पास से चोरी हुए माता के मुकुट का कुछ भाग बरामद किया गया है।
चार दिन पूर्व चकिया से तार चोरी मामले में पकड़े गए चोरों से थावे मंदिर चोरी का इनपुट मिला था, मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात एवं पकड़ीदयाल डीएसपी चंदन कुमार के द्वारा आरोपी का इनपुट गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित को भेजा गया था। एसपी गोपालगंज के निर्देश पर वहां एक एसआईटी का गठन किया गया। इजमामूल आलम पूर्वी चंपारण जिले के गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर का रहने वाला बताया गया है। उसके सहयोगी दीपक राय की पूर्व में गिरफ्तारी हुई थी। 17 दिसंबर की रात प्रसिद्ध थावे माता मंदिर में सोने का मुकुट, हार, छतरी की चोरी हुई थी। सीसीटीवी में दीपक और इंजमामुल की पूरी गतिविधि कैद हुई थी।
-गोपालगंज सिधवलिया के सर्वेश और विनोद से मिला था इनपुट
पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र के घासी पाकड़ गांव में रेड कर के बिजली की तार और उपकरण चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है । इस दौरान बिजली के तार सहित कई अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार गोपालगंज सिधवलिया के सर्वेश कुमार श्रीवास्तव से पूछताछ कर चोरी को लेकर कई अहम जानकारी जुटाई गई।जिसके बाद सिधवलिया का विनोद कुमार, पिपरा कोठी थाना क्षेत्र का रंजन कुमार , कोटवा के बेलवा माधव का बबलू कुमार और चकिया घासी पाकड़ के मुन्ना की गिरफ्तारी हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



