जम्मू प्राविंस बैंक इम्पलाइज फेडरेशन का 4वां सम्मेलन आयोजित

जम्मू,, 18 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू प्राविंस बैंक इम्पलाइज फेडरेशन का चौथा सम्मेलन आज जम्मू में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव एवं बैंकिंग क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कॉमरेड सी.एच. वेंकटाचलम ने किया। सम्मेलन में जम्मू प्रांत के विभिन्न बैंकों से जुड़े कर्मचारियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कॉमरेड सी.एच. वेंकटाचलम ने बैंकिंग कर्मचारियों की चुनौतियों, अधिकारों और बदलते बैंकिंग परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों के नाम पर कर्मचारियों के हितों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए और संगठित होकर अपने अधिकारों की रक्षा करना समय की आवश्यकता है।

सम्मेलन के दौरान बैंकिंग कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे नौकरी की सुरक्षा, कार्यभार में बढ़ोतरी, शाखाओं के विलय, निजीकरण की नीतियों और कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित विषयों पर गहन मंथन किया गया। वक्ताओं ने एकजुट होकर संघर्ष और संवाद के माध्यम से समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।

सम्मेलन में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने सभी प्रतिनिधियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता