अखनूर संघर्ष समिति ने श्राइन बोर्ड व राज्य सरकार के खिलाफ निर्दोष चौक पर प्रदर्शन किया
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
जम्मू,, 11 दिसंबर (हि.स.)। अखनूर संघर्ष समिति ने आज अखनूर के निर्दोष चौक पर श्राइन बोर्ड और राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष रघुबीर सिंह ने आरोप लगाया कि श्राइन बोर्ड द्वारा मेडिकल कॉलेज की 50 सीटों में से अधिकतर सीटें एक ही समुदाय को दी गई हैं जबकि अन्य समुदायों को केवल 8 सीटें मिली हैं जिसे उन्होंने भेदभावपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी को चढ़ाई जाने वाली भेंट और चढ़ावे से संचालित होने वाले श्राइन बोर्ड के लाभ उन लोगों को नहीं मिलने चाहिए जो माता वैष्णो देवी की आस्था का पालन नहीं करते। समिति ने राज्य सरकार और राज्यपाल से तत्काल सीट आवंटन सूची वापस लेने और सभी सनातनी समुदायों के लिए न्यायपूर्ण प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग की।
प्रदर्शन में दिव्यांग समिति के अध्यक्ष सुशील शर्मा और राहुल लैंगर भी मौजूद रहे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयानों को पूरी तरह गलत बताते हुए चेतावनी दी कि यदि अन्याय बंद नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। सनातनी समुदाय के सदस्यों ने बड़े उत्साह से प्रदर्शन में भाग लिया और न्याय की मांग उठाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



