बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से सुदूर क्षेत्रों में सशक्तिकरण की नई अलख, चित्रकला प्रतियोगिता से निखरी बालिकाओं की प्रतिभा
- Neha Gupta
- Dec 26, 2025

जम्मू, 26 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर यूटी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) की संयोजक रितिका त्रेहन के नेतृत्व में यह संगठन प्रदेश भर में बालिकाओं के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है। बालिकाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीबीबीपी विशेष रूप से दूरदराज़ और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में मिडिल स्कूल अराजी, जिला सांबा में आयोजित हालिया कार्यक्रम संगठन की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण बना।
कार्यक्रम के तहत जिला सांबा संयोजक परवीन लता द्वारा आयोजित रंगारंग चित्रकला प्रतियोगिता ने नन्हीं छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा को उजागर किया। प्रतियोगिता के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह एवं पेन वितरण ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और यह संदेश दिया कि हर बेटी महत्वपूर्ण है। छात्राओं में दिखा उत्साह और आत्मविश्वास यह दर्शाता है कि बीबीबीपी के प्रयास सकारात्मक दिशा में प्रभाव डाल रहे हैं।



