सीईआईआर पोर्टल बना मददगार, 18 लाख के गुम हुए 111 मोबाइल बरामद

फिरोजाबाद, 25 दिसम्बर (हि.स.)। सर्विलांस एवं जनपद पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल खोने संबंधी दर्ज शिकायतों के आधार पर आवेदकों के गुम हुए 111 मोबाइलों को सकुशल बरामद कर पीड़ितों के सुपुर्द किए हैं। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपये है। अपने-अपने मोबाइल पाकर शिकायतकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान आई।

अपर पुलिस नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सर्विलांस प्रभारी प्रेम शंकर पांडेय व जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने पुलिस टीम के साथ समन्वय स्थापित कर आवेदकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर अपने मोबाइल गुम होने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थानों पर दर्ज करायी गयी शिकायतों का संज्ञान लेकर कुल 111 मोबाइलों को बरामद किया है। इन बरामद मोबाइलों को उनके आवेदकों के सुपुर्द किया है।

उन्होंने बताया कि बरामद किए गये मोबाइलों की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से अधिक है। अपने गुम हुए मोबाइल पाकर आवेदकों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस का आभार प्रकट किया है।

एएसपी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश भर में गुम हुए मोबाइलों की शिकायत दर्ज करने हेतु सीईआईआर पोर्टल (CEIR PORTAL) चलाया जा रहा है। जिस पर आवेदक अपने गुम हुए मोबाइल की शिकायत स्वयं दर्ज कर सकता है। मुख्यालय स्तर से गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कुल 111 गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर उनके आवेदकों के सुपुर्द किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़