कांग्रेस ने करण भगत की अनुशासनहीन गतिविधियों पर जताई कड़ी आपत्ति, पार्टी विरोधी कदमों पर होगी कार्रवाई

जम्मू, 11 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने पूर्व नेता करण भगत की आपत्तिजनक, गैर-कानूनी और पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पार्टी ने उन्हें पहले ही सदस्यता से निष्कासित कर दिया है और अब घोर अनुशासनहीनता तथा शीर्ष नेतृत्व पर लगाए गए झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण आरोपों के मद्देनज़र आगे की कार्रवाई तय की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, करण भगत की टिकट दावेदारी को पार्टी हाईकमान ने उनके व्यवहार और प्रतिष्ठा को लेकर मिली गंभीर शिकायतों के आधार पर ही खारिज किया था।

कांग्रेस ने पार्टी के एससी विभाग के नाम पर आयोजित एक गैर-कानूनी कार्यक्रम में कुछ नेताओं की भागीदारी पर भी कड़ी आपत्ति जताई है। यह पद करण भगत के सोशल मीडिया के माध्यम से खुलेआम इस्तीफ़ा देने के बाद से खाली पड़ा था, जिसमें उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर भ्रामक और प्रेरित आरोप लगाए थे। पार्टी ने इसे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश बताया है। कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने कहा कि करण भगत की भाषा और व्यवहार लंबे समय से विवादित रहे हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुमराह कर गैर-कानूनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उकसाया, जो बेहद गंभीर अनुशासनहीनता है।

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी, ताकि उन सभी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके जो अनुशासनहीनता को बढ़ावा दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा