जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने महिला पर्यवेक्षक एवं सभी सेविकाओं के साथ समीक्षा बैठक की

सहरसा, 11 दिसंबर (हि.स.)।

आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय कहरा सदर के महिला पर्यवेक्षिआ एवं सभी सेविकाओं के साथ समीक्षा बैठक आहुत की गई।

इसमें विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण ट्रैकर के द्वारा ऑगनवाड़ी केन्द्रों पर की जाने वाली गतिविधियों का शत-प्रतिशत अपलोडिंग करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी लाभुकों का एफआरएस के माध्यम से टेक होम राशन का वितरण शत-प्रतिशत करने का निदेश दिया गया यदि किन्ही ऑगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा बिना एफआरएस के टेक होम राशन का वितरण किया जाता है तो अमान्य होगा तथा अगले माह में उसी राशि से टेक होम राशन का वितरण किया जाएगा।

साथ ही आभा आईडी, आपार आईडी एवं ऑगनवाड़ी केन्द्र खुलने की प्रविष्टि पोषण ट्रैकर पर शत-प्रतिशत करने का निदेश दिया गया।वही किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी। अतिकुपोषित बच्चों की समीक्षा के क्रम में महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा बच्चों की वृद्धि संबंधी आंकड़ें की गलत प्रविष्टि कर ली गयी है। जिस हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी महिला पर्यवेक्षिका को अति कुपोषित बच्चों का सत्यापन करते हुये सही सही प्रविष्टि सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा गलत प्रविष्टि करने वाली सेविकाओं के विरूद्ध कारवाई करने का निदेश दिया गया।

नाटेपन में अत्यधिक बच्चों कि संख्या को देखते हुए सभी महिला पर्यवेक्षिका को सेविका के द्वारा गलत प्रविष्टि का स्वंय सत्यापन करते हुए प्रविष्टि में सुधार कराने का निदेश दिया गया।साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नियमित अनुश्रवण करने हेतु निदेशित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार