जम्मू में जेके यूटी कराटे चैंपियनशिप संपन्न, 350 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जम्मू में जेके यूटी कराटे चैंपियनशिप संपन्न, 350 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


जम्मू, 10 दिसंबर । जम्मू और कश्मीर ट्रेडिशनल कराटे-डो एसोसिएशन द्वारा 9 से 10 दिसंबर तक भगवती नगर इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जेके यूटी कराटे चैंपियनशिप उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुई। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में लगभग 350 प्रतिभागियों ने विभिन्न जिलों और क्लबों का प्रतिनिधित्व करते हुए काटा और कुमिते की अलग-अलग श्रेणियों में अपना कौशल प्रदर्शित किया। बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी ने प्रदेश में कराटे सहित मार्शल आर्ट्स के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि को उजागर किया।

समापन समारोह में संवेदना सोसाइटी के अध्यक्ष केशव चोपड़ा मुख्य अतिथि तथा रितिका सलाथिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चोपड़ा ने विजयी खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत व खेल भावना की सराहना की। युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कराटे केवल शक्ति का खेल नहीं है, यह मानसिक एकाग्रता, आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण का सशक्त माध्यम भी है। इन युवा एथलीटों में अनुशासन और जुनून देखकर गर्व महसूस होता है। जम्मू और कश्मीर ट्रेडिशनल कराटे-डो एसोसिएशन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सराहनीय काम कर रहा है।

चैंपियनशिप का आयोजन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंदर की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में तकनीकी और आयोजन टीम में सोहेल अशरफ, अमीन डार, आमिर गुलजार, भावना सढोत्रा, अदित सढोत्रा, शशि जनोत्रा, हैप्पी कोहली, उदय सिंह, उत्सल, आर्यन शर्मा, ईशान वर्मा, राघव साहनी, काजल और अनिरुद्ध शामिल थे।