सिधी क्रिकेट कप के लिए रवाना हो रही जेके वॉरियर्स टीम, हुआ भव्य अभिनंदन
- Neha Gupta
- Jan 07, 2026

जम्मू 07 जनवरी । डोगरा सेवा संभाल ट्रस्ट (पंजीकृत) द्वारा मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित सिधी क्रिकेट कप में भाग लेने जा रही जेके वॉरियर्स क्रिकेट टीम के सम्मान में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। टीम जेके वॉरियर्स इस टूर्नामेंट में अपने कप्तान अनिल कुमार के नेतृत्व में भाग लेगी।
समारोह में जम्मू-कश्मीर भाजपा के महामंत्री एवं जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बिलावरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डोगरा सेवा संभाल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने टीम के खिलाड़ियों और प्रबंधन को उनके समर्पण और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों को टीम जर्सी वितरित की, जो टीम भावना और एकजुटता का प्रतीक है।
अपने संबोधन में बलदेव सिंह बिलावरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने खेलों को विशेष महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया जैसी योजनाओं से जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने, खेल अवसंरचना को मजबूत करने और युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने में मदद मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी उचित मार्गदर्शन मिलने पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
डोगरा सेवा संभाल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को खेलों के माध्यम से प्रोत्साहित करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जेके वॉरियर्स टीम सिधी क्रिकेट कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर रंजीत सिंह, अजीत भड़वाल, डॉ. कुलदीप गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, राजिंदर चिब (पॉपी), सुभाष चौधरी और पंजाब सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।



