जेकेपीएसए की बैठक में निजी स्कूलों की समस्याओं और मान्यता अवधि पर मंथन
- Neha Gupta
- Dec 28, 2025

जम्मू, 28 दिसंबर । जम्मू और कश्मीर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन (जेकेपीएसए) की सांबा यूनिट की एक महत्वपूर्ण बैठक यहां विजयपुर में आयोजित की गई। बैठक जेकेपीएसए सांबा के अध्यक्ष प्रदीप संब्याल और जनरल सेक्रेटरी विशाल सिंह जम्वाल के नेतृत्व में संपन्न हुई, जबकि इसकी अध्यक्षता जेकेपीएसए की सेंट्रल बॉडी के पब्लिसिटी सेक्रेटरी गौरव चाढ़क (जम्मू) ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए गौरव चाढ़क ने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन के साथ हुई हालिया बैठक के नतीजों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि निजी स्कूलों की वास्तविक और व्यावहारिक समस्याओं को विभागीय स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने मैनेजमेंट कमेटी की समय-सीमा को स्कूल को दी गई मान्यता की अवधि से जोड़ने का आश्वासन दिया है। साथ ही, सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन और चेयरमैन जेकेबोस के साथ मिलकर एफिलिएशन और मान्यता की अवधि को 10 वर्ष तक बढ़ाने तथा अवांछित नियमों और क्लॉज को हटाने के लिए एसआरओ की समीक्षा करने का वादा भी किया गया है।
बैठक के दौरान अध्यक्ष प्रदीप संब्याल ने कम बजट वाले निजी स्कूलों को विभिन्न विभागों से एनओसी प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने नियमों को सरल बनाने और स्कूलों को स्थिरता प्रदान करने के लिए कम से कम दस वर्ष की मान्यता व एफिलिएशन अवधि की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर तरसेम लाल, गुरदयाल सिंह, अनिल कुमार खजुरिया, पंकज संब्याल, शब्बीर मलिक, मदन लाल, बचन लाल, संजीव गुप्ता, अवधेश कुमार और जगदीश राज सहित कई सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव रखे। बैठक का समापन विशाल सिंह जमवाल द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सकारात्मक माहौल में हुआ।



