बसोहली में 80 लाख की लागत से बनी सड़क का विधायक ने उद्घाटन किया

जम्मू,, 10 दिसंबर (हि.स.)।

विधानसभा बसोहली के माननीय विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने आज पंचायत डम्बरा में टेरन वार्ड नंबर-5 से पंचायत घर तक वार्ड नंबर-4, 7 और 6 होते हुए तराल, तर्खान और एससी मोहल्ला को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क का विधिवत उद्घाटन किया। यह सड़क लगभग 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित की गई है।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्रीमती चंदर प्रभा, पंच-सरपंच, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग रही यह सड़क तैयार होने से आवागमन में सुगमता आएगी और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के बन जाने से कई बस्तियाँ मुख्य मार्ग से बेहतर जुड़ पाएंगी।

इस दौरान विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने कहा कि विधानसभा बसोहली के प्रत्येक गांव का संतुलित और तेज विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और भविष्य में भी ऐसी विकासात्मक परियोजनाएँ समयबद्ध तरीके से पूरी की जाती रहेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता