नेशनल लिट्रेचर ड्रामा फेस्टिवल शुक्रवार से

देश भर के कई बड़े लेखक-साहित्यकार जुटेंगे, तीन दिन जयपुर में राजस्थान साहित्य अकादमी

जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। पिंकसिटी प्रेस क्लब व पीपुल्स मीडिया थियेटर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पिंकसिटी प्रेस क्लब में तीन दिवसीय नेशनल लिट्रेचर ड्रामा फेस्टिवल शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है। राजस्थान सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक प्रतिष्ठित लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, पर्यावरण-विद, रंगकर्मी और कला-संस्कृति से जुड़े विशेषज्ञ इसमें भाग लेंगे।

यह आयोजन आम साहित्य प्रेमियों के लिए पूर्णतया निःशुल्क होगा तथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सत्र आयोजित किए जाएँगे। नाटक, कविता-पाठ, मुशायरा, फ़िल्म-संगीत प्रस्तुति और ओपन माइक सहित कई कार्यक्रम तीनों दिन चलेंगे। शुक्रवार को मध्याह्न दो बजे वरिष्ठ कवि-आलोचक नंद किशोर आचार्य, वरिष्ठ पत्रकार-संपादक एवं पूर्व कुलपति ओम थानवी, प्रसिद्ध छायाकार सुधीर कासलीवाल, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ समूह के सी ई ओ पवन अरोड़ा, प्रसिद्ध कत्थक गुरु प्रेरणा श्रीमाली समारोह का उद्घाटन करेंगे। देश के प्रसिद्ध कवि अशोक वाजपेयी भी इस समारोह में शिरकत करेंगे जिनके साथ संवाद का एक विशेष सत्र रखा गया है।

फेस्टिवल संयोजक अशोक राही ने बताया कि नई पीढ़ी की पढ़ने की आदतों और चुनौतियों पर केंद्रित सत्र “नई पीढ़ी क्या पढ़ना चाहती है” में वरिष्ठ आलोचक डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, प्रख्यात संपादक-पत्रकार यशवंत व्यास, वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन तथा साहित्यकार प्रबोध गोविल अपने विचार साझा करेंगे।

इसी तरह लोकतंत्र और मीडिया की बदलती भूमिका पर महत्वपूर्ण सत्र “लोकतंत्र और समकालीन पत्रकारिता” आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति नंद किशोर पांडे, दैनिक भास्कर के संपादक तरुण शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ तथा पत्रकार अंकिता शर्मा वक्ता होंगे।

पर्यावरण संकट की गंभीरता पर केंद्रित सत्र “क्या यह पृथ्वी बची रहेगी” में दयानंद विश्वविद्यालय, अजमेर के पूर्व कुलपति के. के. शर्मा, पर्यावरण विशेषज्ञ अमरचंद बिश्नोई, लोक कला मर्मज्ञ विनोद जोशी और वरिष्ठ रंगकर्मी लईक हुसैन शिरकत करेंगे। राजनीति और साहित्य के संबंधों पर संवाद के लिए सत्र “राजनीति में साहित्य की भूमिका” रखा गया है, जिसमें प्रमुख आदिवासी चिंतक-लेखक हरिराम मीणा, वरिष्ठ लेखक इंदुशेखर तत्पुरुष, साहित्यकार हेमंत शेष और लेखक-संपादक पल्लव विचार प्रस्तुत करेंगे। ए.आई. और मीडिया के बदलते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए सत्र “पत्रकारिता और ए.आई.” भी आयोजित होगा, जिसमें ए.आई. विशेषज्ञ प्रत्यूष रंजन, टीवी जर्नलिज्म एक्सपर्ट विशाल सूर्यकांत, डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ अमित शर्मा तथा आलोचक-समीक्षक संजय छाबड़ भाग लेंगे।

पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा व महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के लोगों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध कवयित्री रति सक्सेना की अध्यक्षता में शहर की प्रतिष्ठित व युवा कवयित्रियों का काव्य पाठ , वरिष्ठ शायर लोकेश कुमार सिंह के सान्निध्य में मुशायरा, प्रसिद्ध संगीतकार धर्मेंद्र छाबड़ा के बैंड द्वारा प्रेरक फिल्मी गीतों की प्रस्तुति व नाटक के साथ ही युवाओं के लिए ओपन माइक के कई सत्र रखे गए हैं। शिक्षा, संस्कृति और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित सत्र में शिक्षाविद् राघव प्रकाश, कनिष्क शर्मा, लेखक आलोचक राजाराम भादू व लेखक प्रमोद शर्मा का संवाद होगा ।समारोह मे युवा प्रतिभाओं को पूरा अवसर दिया जाएगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश