टोहाना में सांसद खेल महोत्सव समापन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को प्रेरित किया
- Admin Admin
- Dec 25, 2025

-प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद खेल महोत्सव को बताया देशव्यापी जनआंदोलन-फतेहाबाद के बाक्सर को प्रधानमंत्री का मंत्र,खेल को मस्ती व सीख के साथ जारी रखें
फतेहाबाद, 25 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना खंड के गांव समैन में सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर कहा कि यह आयोजन अब देश में एक जनआंदोलन बन चुका है। एक करोड़ से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कर भागीदारी दिखाई है। खेल केवल जीत-हार नहीं, बल्कि अनुशासन, खेल भावना एवं व्यक्तित्व निर्माण का साधन है, जो युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने एवं देश निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद खेल महोत्सव काे वर्चुअली संबाेधित करते हुए कहा कि खेल में असीमित अवसर है। खेल से ही गांव- शहर और देश की पहचान बनती है। युवा खेल से अपने भविष्य को संवार सकते है। पीएम ने कहा कि पिछले एक दशक में देश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अहम काम लिए गए है। 2014 में खेल बजट 1200 करोड़ रुपये था उसे बढ़ाकर अब 3000 करोड़ रुपये किया गया है। इसके साथ खेल सुविधाओं में विस्तार किए गए है । उसका परिणाम यह है कि खेल तालिका में भारत के खिलाडिय़ों के मेडल जीतने की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 2036 भारत ओलंपिक की मेजबानी करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसमें आज के 10-12 वर्षीय युवा शामिल होंगे। उन्होंने प्रतिभाओं को निखारने का आह्वान किया।
समापन समारोह में गांव डांगरा के युवा बॉक्सर नीरज, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर नेशनल स्तर पर नाम कमाया है, प्रधानमंत्री से सीधे बात करने का मौका प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज काे ‘राम-राम’ कहकर अभिवादन किया। जब नीरज ने प्रधानमंत्री से पूछा ‘कैसे हैं?’, इस पर प्रधानमंत्री ने हंसते हुए कहा, ’मैं तेरे जैसा ही हूं।’ इससे समारोह स्थल पर उपस्थित सभी में जोश और उत्साह देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने नीरज से पूछा कि क्या वह खेल में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं? नीरज ने कहा कि वह देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने ओलिंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले महान खिलाडिय़ों विशेषकर हरियाणा की खेल परंपरा का उल्लेख करते हुए नीरज को प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबाेधन में ओलंपियन नीरज चोपड़ा का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने नीरज से कहा कि तो क्या आज मान लूं कि एक और हरियाणा का बॉक्सर देश को मेडल दिलाएगा। नीरज ने कहा कि जरूर। अगले या उससे अगले ओलिम्पिक में मेडल जीतकर आपको सौंप दूं जी, ये मेरी इच्छा है। पीएम ने नीरज से कहा कि मेरी कोई बात को प्रेशर की तरह मत लीजिएगा। खेल के मैदान में लगातार प्रयास करते रहे। आप अपनी मस्ती से रहिए, मेडल अपने आप आएंगे, चिंताओं से मुक्त रहे। इसकी चिंता सरकार करेगी, खेल के मैदान में या तो जीतते हैं या सीखते हैं, कभी कोई हारता नहीं है।
सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने आज के दिन को ऐतिहासिक और यादगार बताया। उन्होंने कहा कि लगभग 120 दिन तक 30 स्टेडियम में आयोजित हुए सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में देश के प्रधानमंत्री ने युवाओं को प्रोत्साहित किया है इससे उनके नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए ख़ासकर इलाके के युवाओं के लिए ऐतिहासिक है कि प्रधानमंत्री हमसे सीधे जुड़े है और हमारे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें निखारने के लिए राष्ट्रीय पहचान दी है। सांसद ने गांव समैन में कबड्डी के इंडोर हाल निर्माण के लिए 21 लाख रुपये सांसद निधि से देने की घोषणा की।
---
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा



