जींद : कंटनेर-पिकअप गाड़ी टक्कर में सहायक की मौत, चालक गंभीर

जींद, 10 दिसंबर (हि.स.)। जींद-गोहाना मार्ग पर गांव निडानी के निकट बुधवार सुबह कंटेनर तथा पिकअप गाड़ी के बीच हुई भिडंत में पिकअप चालक की मौत हो गई। जबकि उसका सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुनाम (पंजाब) निवासी शक्ति अपने सहयोगी 75 वर्षीय शमशेर के साथ पिकअप गाड़ी लेकर बुधवार को गोहाना की तरफ जा रहा था। गांव निडानी के निकट जींद-गोहाना मार्ग पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर से टक्कर हो गई। घटना में कंटेनर भी सड़क पर पलट गया। चालक कंटेनर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पिकअप गाड़ी में फंसे चालक शक्ति तथा उसके सहायक शमशेर को लोगों ने बाहर निकाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने शमशेर को मृत घोषित कर दिया, जबकि शक्ति की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

सदर थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे त्रिलोक ने बताया कि चालक शक्ति के साथ उसका पिता शमशेर गैस गीजर लोड कर दिल्ली जा रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। जिसमें उसके पिता की मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा