वृद्ध एवं दुर्बलता गृह की वार्षिक आम बैठक आयोजित हुई
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)। वृद्ध एवं दुर्बलता गृह की वार्षिक आम बैठक आज जम्मू के अंबफल्ला स्थित उसके परिसर में आयोजित की गई।
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव वर्मा इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। सभी सदस्यों ने गृह के अध्यक्ष स्वर्गीय आई डी सोनी और गृह के दिवंगत निवासियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यवाहक सचिव डॉ. दिनेश गुप्ता ने बैठक को सूचित किया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठतम सदस्य प्रेम गुप्ता, आईजीपी (सेवानिवृत्त), पूर्व अध्यक्ष और गृह के संरक्षक करेंगे। इसके बाद, एजेंडा मदों पर एक-एक करके चर्चा और अनुमोदन किया गया।
सदन ने सर्वसम्मति से 29 दिसंबर, 2024 को आयोजित पिछली एजीएम के कार्यवृत्त की पुष्टि की, जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और उसे अनुमोदित किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेखापरीक्षित खाते भी प्रस्तुत किए गए और अनुमोदित किए गए। सदस्यों ने वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों और मौजूदा नियमों और शर्तों पर लेखा परीक्षकों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी।
सर्वसम्मति से प्रबंध समिति के आजीवन सदस्यता और वार्षिक सदस्यता शुल्क को क्रमशः 5,500 रुपये और 2,000 रुपये निर्धारित करने के निर्णय की पुष्टि की गई। सावित्री देवी जागीरी लाल चैरिटेबल ट्रस्ट, जम्मू के सहयोग से होम परिसर के भीतर एक निःशुल्क एलोपैथिक औषधालय की स्थापना और एक निःशुल्क फिजियोथेरेपी केंद्र को पुनः आरंभ करने को भी मंजूरी दी गई। होम के दोनों आवासीय ब्लॉकों की बाहरी और आंतरिक रंगाई के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई, जिसे अधिमानतः किसी एजेंसी द्वारा सीएसआर के तहत किया जाना चाहिए।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान, उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इंजीनियर पंकज गुप्ता को अध्यक्ष और डॉ. दिनेश गुप्ता को तीन वर्ष की अवधि के लिए वृद्ध एवं दुर्बल गृह का सचिव चुना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



