14 जनवरी को मकर संक्रांति का पुण्यकाल दोपहर 12 बजे के बाद से सूर्यास्त तक : पंडित तरुण झा
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
सहरसा, 11 जनवरी (हि.स.)। ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान व फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बताया की मिथिला में विश्वविद्यालय पंचांग क़े अनुसार 14 जनवरी बुधवार को ही मकर सक्रांति एवं षट्तिला एकादशी मनाई जायेगी। किसी एक राशि से सूर्य के दूसरी राशि में गोचर करने को ही संक्रांति कहते हैं।
जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे मकर संक्रांति कहते हैं।इस बार ये संक्रमण 14 तारीख को रात में 09.09 मिनट क़े बाद विश्वविद्यालय पंचांग में स्पष्ट है।
ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बताया है कि मकर संक्रांति एवं षट्तिला एकादशी 14 जनवरी को ही है एवं मिथिला में विश्वविद्यालय पंचांग क़े हिसाब से इसका पुण्य काल दिन में बारह बजे क़े बाद सूर्यास्त तक है। लेकिन संक्रमण रात्रि 09.09 मिनट क़े बाद है, मकर संक्रांति 14 को ही है।लेकिन स्नान,पूजा, अन्न दान या अन्य दान आदि अपनी सुविधानुसार करें।बताते चलें की संक्रांति जिस काल में होती है उससे 16 घड़ी पहले और 16 घड़ी बाद तक पुण्यकाल माना जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



