बंद कमरे में मिले इटावा के दो युवकों के शव, दम घुटने से मौत की आशंका
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
फिरोजाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले दो कर्मियों की मौत हो गई। दोनों के शव शुक्रवार को जनरेटर के कमरे में मिले। प्रथम दृष्टया जनरेटर के धुएं से दम घुटने के कारण मौत होना माना जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
जनपद इटावा के गांव रूपपुरा निवासी सागर पुत्र चंदेल सिंह और मोहित पुत्र राजेंद्र सिंह थाना नारखी क्षेत्र के असन चौराहा स्थित एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करते थे। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात यह दोनों युवक काम खत्म कर कमरे में सोने के लिए चले गए। उस कमरे में एक जेनरेटर चल रहा था। शुक्रवार को जब यह दोनों लोग काफी देर तक नहीं जगे तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरा खुलवाकर दोनों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य भी इक्कट्ठे किए है। मृतकों के परिजनों को घटना से अवगत कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि पेट्रोल पम्प पर कार्यरत दो कर्मचारी मृत अवस्था में बंद कमरे में पड़े मिले है। प्रथमदृष्टया जाँच से यह प्रकाश में आया कि दोनों व्यक्तियों की मौत कमरे में जनरेटर से निकल रहे धुएं के कारण दम घुटने से होना प्रतीत हो रहा है। मौत का सही समय और कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मोर्चरी भिजवा दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



