बांस झाड़ से युवक का शव बरामद

सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (हि. स.)। नक्सलबाड़ी के ढकनाजोत इलाके से शुक्रवार को बांस झाड़ से एक युवक का फंदे से झूलता शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक का नाम रंजन रॉय (19) है। वह स्थानीय निवासी है।

सूत्रों के अनुसार, मृतक बचपन से ही मूक-बधिर था। करीब 10 साल पहले अपनी मां की मौत के बाद से वह अवसादग्रस्त था। रंजन घर पर अपने पिता के साथ रहता था। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने युवक के घर के पास बांस झाड़ में फंदे से लटका हुआ देखा। बाद में परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और बाद में घटना की सूचना नक्सलबाड़ी थाने को दी गई। खबर मिलने के बाद नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। युवक की आत्महत्या से इलाके में मातम छा गया है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार