एलडी अस्पताल के पास सड़क किनारे से एक अनजान व्यक्ति का शव बरामद
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
श्रीनगर, 25 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने गुरुवार को श्रीनगर के एलडी अस्पताल के पास सड़क किनारे से एक अनजान व्यक्ति का शव बरामद किया है।
अधिकारियों ने बताया कि करीब 45 साल के आदमी को एसएमएसएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, पुलिस ने मरने वाले की पहचान और उसकी मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



