जम्मू फ्लड राहत के लिए केंद्र की बड़ी मदद, 1,430 करोड़ रूपये का विशेष पैकेज मंजूर, राहत राशि के दुरुपयोग पर एनसी सरकार को चेतावनी

जम्मू फ्लड राहत के लिए केंद्र की बड़ी मदद, 1,430 करोड़ रूपये का विशेष पैकेज मंजूर, राहत राशि के दुरुपयोग पर एनसी सरकार को चेतावनी


जम्मू, 01 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक शाम लाल शर्मा ने अन्य भाजपा विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ त्रिकुटा नगर, जम्मू स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 24 अगस्त को जम्मू क्षेत्र में आई भीषण फ्लैश फ्लड और लगातार बारिश से हुए नुकसान के मद्देनज़र केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए 1,430 करोड़ रूपये के विशेष केंद्रीय सहायता पैकेज को मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया।

शाम लाल शर्मा ने बताया कि इस आपदा में जम्मू, सांबा, रियासी, किश्तवाड़ सहित कई जिलों में सड़कों, पुलों, जलापूर्ति योजनाओं, बिजली ढांचे, शैक्षणिक संस्थानों और स्वास्थ्य सुविधाओं को भारी नुकसान पहुंचा। आपदा के तुरंत बाद भाजपा ने जमीनी स्तर पर नुकसान का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपी, जिसके आधार पर केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर उच्चस्तरीय समीक्षा की।

उन्होंने जानकारी दी कि यह सहायता नियमित बजट या सामान्य आपदा निधि से अलग है और पूंजीगत निवेश के रूप में दी जा रही है। पैकेज की पहली किश्त के रूप में 944 करोड़ रूपये जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 758 करोड़ रूपये विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च भी हो चुके हैं। कुल 27 विभागों की 222 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिन्हें जनवरी से अगस्त 2026 के बीच पूरा किया जाना है।

प्रेस वार्ता में शाम लाल शर्मा ने एनसी नेतृत्व वाली सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राहत राशि का दुरुपयोग या प्रभावित क्षेत्रों से हटकर वितरण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने पूर्व में एसडीआरएफ फंड के वितरण को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी राहत राशि के सही और पारदर्शी उपयोग पर कड़ी नजर रखेगी। भाजपा विधायकों ने दोहराया कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और पार्टी उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सतत प्रयास करती रहेगी।