संग्रामभाटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-244 की हालत बदहाल, लोग परेशान

जम्मू,, 23 दिसंबर (हि.स.)।

किश्तवाड़ के संग्रामभाटा क्षेत्र के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-244 की बदहाल स्थिति को लेकर लोगों और यात्रियों ने गंभीर चिंता जताई है। सड़क पर गहरे गड्ढे और समुचित ड्रेनेज सिस्टम के अभाव के कारण स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों को यातायात सुचारू रखने के लिए स्वयं गड्ढे भरते हुए देखा गया, जिससे हालात की गंभीरता उजागर होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से खराब हालत में है लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बारिश के दौरान स्थिति और भी बदतर हो जाती है जब गंदा पानी, प्लास्टिक और कचरा सड़क पर भर जाता है और आसपास के घरों में भी घुस जाता है। लोगों ने जिला प्रशासन किश्तवाड़, संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क की जल्द मरम्मत और ड्रेनेज सुधार की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता