जींद : झूठी निकली धान का ट्राला लूटने की घटना,चालक पर मामला दर्ज

जींद, 29 नवंबर (हि.स.)। तीन दिन पहले गांव अनूपगढ़ के निकट धान से भरे ट्राले लूट की घटना जांच में फर्जी निकली है। सदर थाना पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ गुमराह करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि धान को हड़पने तथा दो लोगों को फंसाने के लिए ट्राला चालक ने ही झूठा षडय़ंत्र रचा था। पुलिस ने धान से भरे ट्राले को धान समेत बरामद कर लिया है।

शनिवार को जानकारी देते हुए सदर थाना की जांच अधिकारी रीना ने बताया कि गांव झमौला निवासी राजबीर ने 26 नवंबर को पुलिस को बताया था कि वह ट्राले में जुलाना मंडी से 568 बोरी धान लोड कर करनाल के लिए रवाना हुआ था। गांव अनूपगढ़ के निकट ब्रेजा सवार बदमाशों ने असलहा के बल पर धान से भरे ट्राले को लूट लिया और उसका अपहरण कर लिया।

बाद में आरोपित उसे गांव ईक्कस के निकट छोड़ कर फरार हो गए। सूचना के आधार पर पुलिस ने धान से भरे ट्राले की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने गांव सरसोद हिसार के निकट धान से भरे ट्राले को बरामद कर लिया था। पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो सामने आया कि चालक राजबीर ने दो लोगों को फंसाने के लिए लूट का झूठा षडय़ंत्र रचा था। सदर थाना पुलिस ने ट्राला चालक राजबीर के खिलाफ लूट का झूठा षडय़ंत्र रच कर पुलिस को गुमराह करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा