बविआ से प्रशांत राउत और शिवसेना शिंदे से सुदेश चौधरी आमने-सामने

> 4-4 बार के नगरसेवक रह चुके प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला

मुंबई, 09 जनवरी, (हि. स.)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव में विरार पूर्व का प्रभाग क्रमांक 7 हॉट सीट बन गया है। इस प्रभाग से चुनाव लड़ रहे बविआ के प्रशांत राउत और शिवसेना शिंदे के सुदेश चौधरी इस चुनाव से पहले एक ही पार्टी बहुजन विकास आघाड़ी (बविआ) से चार-चार बार नगरसेवक रह चुके हैं। पूर्व नगरसेवक चौधरी अब बविआ छोड़कर शिंदे गुट से चुनाव मैदान में हैं, तो दूसरी तरफ उनके सामने बविआ उम्मीदवार राउत हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।बीते चुनावों पर नजर डालें तो वसई-विरार में हर बार मनपा चुनाव स्थानीय पार्टी बहुजन विकास आघाडी ने एकतरफा जीता है, लेकिन समय के साथ साथ यहां की राजनीति में भी काफी बदलाव हुआ है। वर्तमान में यहां का राजनीतिक समीकरण काफी बदल गया है। यहां के कई प्रभाग हॉट सीट बन गए हैं। ऐसा ही विरार पूर्व का प्रभाग क्रमांक 7 है। यहां बविआ के प्रशांत राउत चुनाव मैदान में हैं। राउत बविआ से चार बार नगरसेवक और एक बार सभापति रह चुके हैं। इस प्रभाग के पैनल 'क' में प्रशांत राउत का मुकाबला सुदेश चौधरी से है। सुदेश चौधरी बविआ से चार बार नगरसेवक व तीन बार सभापति रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि वीवीसीएमसी की कुल 115 सीटों पर चुनाव होने हैं। बविआ और भाजपा में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। यहां 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार