पलवल, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बने एलिवेटेड फ्लाईओवर का नाम अब ‘अटल सेतु’ होगा। यह घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर पलवल नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल ने की। यह फ्लाईओवर महर्षि दयानंद चौक (आगरा चौक) से किसान चौक (अलावलपुर चौक) तक विस्तारित है।
चेयरमैन डॉ. यशपाल ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाईओवर के नामकरण का निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हुई विशेष बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद लिया गया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पलवल की जनता की भावनाओं के अनुरूप है और एक महान राष्ट्रनायक को स्थायी सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ. यशपाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान देश के बुनियादी ढांचे के विकास और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अतुलनीय रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर स्थित इस एलिवेटेड फ्लाईओवर का ‘अटल सेतु’ नामकरण उनके दूरदर्शी नेतृत्व और विकासात्मक सोच के प्रति श्रद्धांजलि है।
उन्होंने कहा कि ‘अटल सेतु’ आज पलवल की यातायात व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण आधार बन चुका है, जो प्रतिदिन हजारों नागरिकों और यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और समयबद्ध आवागमन की सुविधा प्रदान कर रहा है। यह संरचना अब केवल एक बुनियादी ढांचा परियोजना नहीं, बल्कि सुशासन, विकास, संपर्क और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों का प्रतीक बनेगी।
चेयरमैन ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नियमानुसार नामकरण का प्रस्ताव पारित कर संबंधित सक्षम प्राधिकरणों को आवश्यक औपचारिकताओं के लिए शीघ्र भेजा जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल पलवल नगर को एक नई, गरिमामयी और ऐतिहासिक पहचान प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है कि जिले का यह एलिवेटेड फ्लाईओवर 10 अप्रैल 2022 को राष्ट्र को समर्पित किया गया था। इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया था। करीब 3.25 किलोमीटर लंबा चार लेन का यह फ्लाईओवर अलावलपुर चौक से आगरा चौक तक फैला है, जिसके निर्माण पर लगभग 215.24 करोड़ रुपये की लागत आई थी। यह परियोजना पलवल नगर में यातायात दबाव कम करने और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने में निर्णायक साबित हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



