टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरियाणा क्रिकेट अकादमी और शिवा क्रिकेट क्लब लुधियाना के बीच खेला जाएगा
- Neha Gupta
- Jan 08, 2026

कठुआ, 08 जनवरी । 14वीं पुलिस शहीद स्मारक उत्तर क्षेत्र टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 के नॉकआउट मैचों के सिलसिले में दूसरा सेमीफाइनल मैच शिवा क्रिकेट क्लब लुधियाना बनाम होशियारपुर की टीम’ के बीच मुकाबला हुआ।
शिवा क्रिकेट क्लब लुधियाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए, जिसमें दीपेन चिकारा ने 45 गेंदों में 5 चैकों और 5 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए और अंकित ने 18 गेंदों में 4 चैकों और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, होशियारपुर की टीम लक्ष्य हासिल करने में असमर्थ रही और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई। शिवम ने 26 गेंदों में 4 चैकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि सिद्धार्थ ने 17 गेंदों में 4 चैकों और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। इस प्रकार शिवा सीसी लुधियाना की टीम ने नॉकआउट मैच 1 रन से जीत लिया और फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। वहीं दीपैन चिकारा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया’, जिन्होंने 45 गेंदों में 5 चैकों और 5 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। अब यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि 14वें पुलिस शहीद स्मारक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरियाणा क्रिकेट अकादमी बनाम शिवा क्रिकेट क्लब लुधियाना’ के बीच खेला जाएगा।
---------------



