सरकार ने बाज़ार में मिलावटी अंडों के बिकने के आरोपों की तुरंत जांच के दिए आदेश

श्रीनगर, 11 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने बाज़ार में मिलावटी अंडों के बिकने के आरोपों की तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। एक विधायक ने चिंता जताई थी कि मिलावटी अंडों में ज़हरीले और कैंसर पैदा करने वाले तत्व हो सकते हैं जिससे लोगों की सेहत को खतरा हो सकता है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री के ऑफिस से जारी एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह मामला जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विधायक तनवीर सादिक के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए पोस्ट से सामने आया। विधायक ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में कथित तौर पर मिलावटी अंडों के फैलने की खबरों को उठाया था।

मंत्री के कार्यालय ने बताया कि विधायक ने सार्वजनिक रूप से यह भी चिंता जताई थी कि इस तरह की मिलावट ग्राहकों के लिए नुकसानदायक हो सकती है जिसके बाद सरकार ने मामले की तुरंत जांच करने की मांग की।

जवाब में एफसीएसएंडसीए मंत्री ने कानूनी माप विज्ञान विभाग के कंट्रोलर को आरोपों की तुरंत जांच और सत्यापन करने का निर्देश दिया। विभाग को मंत्री के देखने के लिए दो दिनों के अंदर एक विस्तृत रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है। अधिकारियों ने कहा कि जांच का मकसद यह पता लगाना है कि क्या सच में मिलावटी अंडे बेचे जा रहे हैं और अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो स्त्रोत का पता लगाना और लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिए सुधार के कदम उठाना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता