सोशल मीडिया पर सबको हंसाने वाली दादी अब इस दुनिया में नहीं रहीं
- Neha Gupta
- Dec 20, 2025

कठुआ, 20 दिसंबर । जिला कठुआ से सटे पंजाब के पठानकोट के गांव हर नारायणपुर की रहने वाली दादी जोकि सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध थीं अब इस दुनिया में नहीं रही। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को गांव हर नारायणपुर में किया गया।
सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उनके फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि संदेश साझा कर रहे हैं। उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शोक की लहर है और लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इन संदेशों में दादी के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त किया जा रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है। पंजाब के जिला पठानकोट के गांव हर नारायणपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स में काफी दुख की लहर है क्योंकि दादी के वीडियो लोगों के दुख दर्द दूर करते थे।
---------------



