धमतरी, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सभी
शासकीय स्कूलों में 11 दिसंबर से कक्षा नौवीं से 12 वीं तक की अर्धवार्षिक
परीक्षा शुरू हुई। इस परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने
को मिला।
गुरुवार से शासकीय स्कूलों के कक्षा नौवीं से 12 वीं की
अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन कक्षा नौवीं के विज्ञान, 10 वीं के
गणित, 11 वीं के भूगोल, गणित, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी एवं कृषि विज्ञान
के तत्व एवं गणित एवं 12 वीं के इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन,
कला गृह विज्ञान एवं क्राप प्रोडक्शन एवं हार्टिकल्चर विषय की परीक्षा ली
गई। कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र जिलास्तर से ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयार किया गया है। वहीं कक्षा नौवीं और 11
वीं का प्रश्न पत्र विद्यालय स्तर पर तैयार किया गया है।
अर्धवार्षिक के
उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अंतर जोन में किया जाएगा। इसको लेकर जोन स्तर पर
प्रभारी बनाए गए है। शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय उमावि धमतरी में सुबह 11
बजे से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा हाल में परीक्षार्थी लगन के
साथ परीक्षा दिलाते हुए नजर आए। पहले दिन कक्षा नौवीं में 129 उपस्थित एवं
नौ छात्र अनुपस्थित थे। कक्षा 10 वीं में 100 उपस्थित और दो छात्र
अनुपस्थित थे। कक्षा 11 वीं में 134 उपस्थित और एक छात्र अनुपस्थित थे।
वहीं कक्षा 12 वीं के सभी 117 छात्र उपस्थित थे। इस दौरान प्राचार्य बी
मैथ्यू ने सभी कक्षाओं में जाकर निरीक्षण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



