इंटरकॉलेजिएट हॉकी टूर्नामेंट धमाकेदार फाइनल के साथ सम्पन्न, एमएएम कॉलेज बना निर्विवाद चैंपियन
- Neha Gupta
- Dec 10, 2025

जम्मू, 10 दिसंबर । जम्मू के केके हक्कू हॉकी स्टेडियम में क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू द्वारा आयोजित इंटरकॉलेजिएट हॉकी टूर्नामेंट में एमएएम कॉलेज ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में कॉलेज की टीम ने बेहतरीन तालमेल, मजबूत रणनीति और उच्चस्तरीय खेल भावना का परिचय दिया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कामर्स कॉलेज और एमएएम कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें एमएएम कॉलेज ने 9-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखा दिया। यह जोश फाइनल तक भी बरकरार रहा, जहाँ टीम ने जीजीएम साइंस कॉलेज को 10-1 से पराजित करते हुए खिताब जीत लिया।
एमएएम कॉलेज के खिलाड़ी अवनीत सिंह अपने लगातार बेहतरीन खेल, नेतृत्व क्षमता और गोल करने की अद्भुत दक्षता के चलते टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। टूर्नामेंट का आयोजन प्रो. नीनो सहानी, प्रो. नीलम, प्रो. रोहित भारद्वाज और डॉ. देविंदर शर्मा की देखरेख में, क्लस्टर यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षा निदेशक डॉ. विनोद बख्शी के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. बख्शी फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजन टीम की मेहनत की प्रशंसा करते हुए के के हक्कू स्टेडियम के मैनेजर अजय गुप्ता का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी जगजीत सिंह, करनदीप सिंह, गार्गी और सक्षम शर्मा ने निभाई। कुलपति प्रो. के. एस. चंद्रशेखर ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि एमएएम कॉलेज का अनुशासन और टीम वर्क उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को और भी प्रेरणादायी बनाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम भविष्य में और बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करेगी।



